खुशखबर: राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने पर भी मिलेगी सरकारी नौकरी
खेल में दिलचस्पी है, तो जी भर खेलें। क्योंकि अब ये न सिर्फ आपको स्वस्थ रखने का जरिया है, बल्कि सरकारी नौकरियों दरवाजे भी खोल रहा है। इसके लिए खेल में मेडल जीतना ही जरूरी नहीं। राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी सरकार नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। ये योजना राजस्थान सरकार लेकर आई है।
 

सरकार के नए नियम के अनुसार, खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। ये मौका उन युवाओं को मिलेगा जिन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा स्कूल के स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीता हो। या फिर भारतीय ओलिंपिक संघ या पैरा ओलिंपिक समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा भी लिया हो। 

खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब


इसके साथ ही राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो राष्ट्रीय खेलों में महज हिस्सा लेने भर से ही युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका दे रहा है। इस बारे में राज्य के खेल मंत्री अशोक चंदना ने कहा कि 'राजस्थान में अब नई कहावत गढ़ी जा चुकी है - पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब।'

इसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान के विभिन्न सेवा नियमों 2019 में जरूरी संशोधन किए हैं। यह भी बताया है कि नौकरी देने के लिए संबंधित विभाग द्वारा तय की गईं जरूरी योग्यताएं भी लागू होंगी।