कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा में कर्मचारियों के तबादला उत्पीड़न पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि अब तक सरकार ने किस-किस विभाग में कितने तबादले किए हैं। इसी प्रश्न में उन्होंने यह भी जानना चाहा कि कितने तबादले विद टीटीए और कितने तबादले विदआउट टीटीए किए हैं।
प्रश्न संख्या नंबर 1183 के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 31 जुलाई 2019 तक विभिन्न विभागों में हुए तबादलों का आंकड़ा सरकार के पास मौजूद है। इस आंकड़े के अनुसार 53 हजार 680 तबादले किए गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह भी माना कि पिछली सरकार की तुलना में इस अवधि के दौरान ज्यादा तबादले हुए हैं।
राजेंद्र राणा ने इसी प्रश्न में यह भी जानना चाहा कि कितने तबादले एडमिनिस्ट्रेटिव ग्राउंड पर हुए हैं। इस प्रश्न को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा बरपा, जिसे लेकर विपक्ष ने बदला-बदली नहीं चलेगी को लेकर वॉकआउट भी किया। विधानसभा सत्र के बाद राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी के सत्ताकाल के तबादलों का सरकार के पास 31 जुलाई 2019 तक का ही आंकड़ा था।
अब करीब सवा दो साल का सत्ता काल का समय जोड़ दिया जाए तो इस हिसाब से सरकार अब तक के रहे कुल सत्ताकाल की अवधि में करीब 1 लाख से ज्यादा तबादले कर चुकी है। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। राणा ने कर्मचारियों की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि तबादलों के खौफ में कर्मचारी अपना काम अपनी योग्यता के अनुसार नहीं कर पा रहे हैं।