हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में 1.76 लाख किसानों ने फसल बीमा करवाया है। सबसे अधिक संख्या में जिला शिमला में 85, 404 कृषकों ने सेब, टमाटर, मटर, आम और प्लम का बीमा योजना के तहत लाभ उठाया है। हमीरपुर के किसी भी किसान ने फसल बीमा योजना का लाभ नहीं उठाया। कांगड़ा में सबसे कम 184 किसानों ने टमाटर और आम की फसल का बीमा कराया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ऊना में 238 और बिलासपुर 251 किसानों ने ही फसल बीमा योजना का लाभ लिया है।
राज्य विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र के दौरान विधायक राकेश सिंघा के सवाल पर कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा ने लिखित जवाब में बताया कि 31 जनवरी 2020 तक प्रदेश के 11 जिलों में कुल 1,76, 553 किसानों ने फसल बीमा कराया है। सिर्फ हमीरपुर जिले के किसी भी किसान ने फसल बीमा नहीं कराया। इन किसानों से 49.03 करोड़ का प्रीमियम जमा किया है। केंद्र और राज्य सरकार ने 38.91 करोड़ और 39.16 करोड़ रुपये की धनराशि दी है। बीमा कंपनियों ने किसानों को कल 46.43 करोड़ का बीमा भुगतान किया है।
जिला फसल बीमा कराए किसानों की संख्या
1. शिमला 85,404
2. कुल्लू 39,990
3. मंडी 23,927
4. किन्नौर 11,765
5. सोलन 6788
6. सिरमौर 4613
7. चंबा 1727
8. लाहौल स्पिति 1666
9. ऊना 238
10. बिलासपुर 251
11. कांगड़ा 184
कुल 1,76,553