उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की मांग पर भाजपा ने नमो एप्प पर तीन नये फीचर शुरू किए हैं- स्वयंसेवक प्लेटफॉर्म, कपड़ा और छोटे दान.
साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ नये फीचर जोड़े हैं जिससे उपयोगकर्ता ‘नमो’ कपड़े खरीद सकेंगे और छोटे दान दे सकेंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी के एक नेता ने दी.
भाजपा के राष्ट्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कपड़े वाले सेक्शन में टी-शर्ट, मग, टोपियां, नोटबुक जैसे कई सामान हैं. उन्होंने कहा, ‘‘युवकों की पसंद को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन किया गया है. बिक्री से प्राप्त धन स्वच्छ गंगा कोष में जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की मांग पर भाजपा ने नमो एप्प पर तीन नये फीचर शुरू किए हैं- स्वयंसेवक प्लेटफॉर्म, कपड़ा और छोटे दान.